Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

खेल

हरमीत देसाई अर्जुन पुरस्कार के लिए चयनित मां का सपना ओलंपिक पदक

Posted at: Aug 18 2019 1:06AM
thumb

सूरत। अर्जुन पुरस्कार के लिये चयनित गुजरात के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी हरमीत देसाई की मां अर्चना देसाई अब उन्हें ओलंपिक में खेलते और देश के लिए पदक जीतते देखना चाहती हैं। शहर के डुमास इलाके के रहने वाले 26 वर्षीय हरमीत, जिन्होंने राष्ट्रमंडल खेल तथा एशियाई खेल में पदक जीते हैं, की मां अर्चना ने उनका नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि पिछले तीन साल में बेहतरीन उपलब्धियां हासिल करने वाले अपने बेटे के लिए वह ऐसे पुरस्कार की राह देख रही थीं। अपने पति राजुल देसाई की मौजूदगी में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह अब हरमीत को ओलंपिक में खेलते और पदक जीतते देखना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि बचपन से ही खेल में खासी रूचि रखने वाले हरमीत ने लगातार मेहनत की है और अपनी कमजोरियों पर भी पूरा काम किया है। ज्ञातव्य है कि हरमीत को शुरूआत में उनके बड़े भाई ने प्रशिक्षण दिया था। वह फिलहाल केरल में राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में शिरकत कर रहे हैं। आज ही उन्होंने सेमीफायनल के लिए क्वालिफाई किया है।