Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

खेल

लिन डैन को लुढ़काकर प्रणय तीसरे दौर में

Posted at: Aug 21 2019 12:44AM
thumb

बासेल। भारत के एच एस प्रणय ने सनसनीखेज प्रदर्शन करते हुए दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और पांच बार के विश्व चैंपियन चीन के लिन डैन को मंगलवार को लगातार गेमों में 21-11, 13-21, 21-7 से हराकर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के तीसरे दौर में जगह बना ली। प्रणय के साथ बी साई प्रणीत ने भी अपना मुकाबला जीतकर तीसरे दौर में स्थान बना लिया। गैर वरीयता प्राप्त प्रणय ने लिन डैन को एक घंटे दो मिनट में पराजित किया। विश्व रैंकिंग  में 30वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी ने 17वीं रैंकिंग के लिन डैन के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-2 कर दिया है। प्रणय ने इससे पहले लिन डैन को 2018 के इंडोनेशिया ओपन में पराजित किया था।
 
प्रणय का अगला मुकाबला विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जापान के केंतो मोमोता से होगा जिनके खिलाफ प्रणय का 0-4 का रिकॉर्ड है। प्रणीत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोरिया के ली डोंग क्यून को 56 मिनट में 21-16, 21-15 से हराकर तीसरे दौर में स्थान बना लिया। प्रणीत ने इस जीत से कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 3-2 कर लिया है। प्रणय ने इस मुकाबले में पहला गेम आसानी से जीतने के बाद दूसरा गेम गंवा दिया था। निर्णायक गेम में प्रणय ने 6-4 के स्कोर पर लगातार आठ अंक लिए और 14-4 की मजबूत बढ़त बनाने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने यह गेम 21-7 से समाप्त कर अगले दौर में जगह बना ली।