Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

खेल

टेनिस : कोपिल पर संघर्षपूर्ण जीत के बाद सेमीफाइनल में मरे

Posted at: Oct 19 2019 3:15PM
thumb

एंटवर्प। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने क्वालिफायर खिलाड़ी मारियस कोपिल के खिलाफ तीन सेटों के संघर्षपूर्ण मुकाबले के बाद यूरोपियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह बना ली है जो उनका 2017 फ्रेंच ओपन के बाद पहला सेमीफाइनल भी है। 32 साल के मरे ने रोमानियाई क्वालिफायर कोपिल को पुरूष एकल क्वार्टरफाइनल में हराने के लिये काफी पसीना बहाया और 6-3, 6-7 (7/9), 6-4 से अंतत: मुकाबला जीता। इस वर्ष कूल्हे की सर्जरी के बाद खेल रहे ब्रिटिश खिलाड़ी ने जीत के बाद राहत की सांस ली।
उन्होंने कहा,‘‘ अब मैं ठीक हूं। जरूरी है कि आप कैसे मुकाबला जीत पाते हैं। इंडोर मैचों में अच्छी बात यह होती है कि उनके अंक छोटे होते हैं और कोर्ट तेज होते हैं। मरे ने वर्ष 2017 में दुबई में अपना आखिरी खिताब जीता था और दो वर्ष बाद अपने पहले खिताब से वह दो कदम दूर हैं। विश्व में 243वीं रैंक पर खिसक चुके पूर्व नंबर एक खिलाड़ी के पास क्वार्टरफाइनल मैच के दूसरे सेट में टाईब्रेक जीतने का मौका था लेकिन वह इससे चूक गये और लगभग ढाई घंटे बाद जाकर उन्होंने ऐस के साथ अपना मैच समाप्त किया जो उनकी 92वीं रैंक कोपिल के खिलाफ लगातार तीसरी जीत भी है। ब्रिटिश खिलाड़ी का अब सेमीफाइनल में विश्व के 70वें नंबर के खिलाड़ी फ्रांस के उगो हम्बर्ट से मुकाबला होगा जिन्होंने पांचवीं सीड गुइडो पेला को 5-7, 6-4, 6-4 से हराया।