Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

खेल

स्पेन में फंसी भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी ताकेमी सरकार

Posted at: Mar 28 2020 12:28AM
thumb

कोलकाता। कोरोना वायरस का कहर चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ था, मगर इसका तांडव सबसे ज्यादा इटली और स्पेन में दिख रहा है। इस महामारी के कारण स्पेन में अभी तक 4 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहां पर खतरा लगातार बढ़ता  ही जा रहा है और ऐसे देश में भारतीय टेबल टेनिस की खिलाड़ी ताकेमी सरकार फंस गई हंै। ताकेमी सरकार कोविड-19 महामारी के चलते उड़ानों की आवाजाही बंद होने के कारण स्पेन में फंसी हुई हैं, जहां वह स्पेनिश लीग में खेलने के लिए गई थीं।
 
वह स्पेन की राजधानी मैड्रिड से लगभग 12 किमी दूर स्थित मालेगा में स्पेनिश टेबल टेनिस लीग में खेलने के लिए गई थीं। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी की रहने वाली 14वीं रैंकिंग की भारतीय खिलाड़ी को 24 मार्च को वापस लौटना था। इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑडियो संदेश में कहा कि मैं सुरक्षित हूं। मेरे क्लब के सदस्य काफी सहयोग कर रहे हैं। वे मुझे भोजन और अन्य जरूरी सामान मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं स्वदेश से मिलने वाले समर्थन से भी खुश हूं। मेरे कोच और संघ के अधिकारी लगातार मेरे संपर्क में हैं। मुझे 11 मई का टिकट मिला है और उम्मीद है कि तब तक स्थिति सामान्य हो जाएगी और मैं वापस लौट जाऊंगी।