Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

खेल

कतर ओपन टूर्नामेंट : पहले दौर में ही हारकर बाहर हुई मारिया शारापोवा

Posted at: Feb 13 2018 2:55PM
thumb

दोहा। पूर्व नंबर एक रूस की मारिया शारापोवा कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही दौर में रोमानिया की क्वालिफायर मोनिका निकुलेसक्यू से हारकर बाहर हो गईं। विश्व रैंकिंग मे 92वें नंबर की खिलाड़ी मोनिका ने सोमवार रात खेले गए मुकाबले में पांच बार की ग्रैंड स्लेम विजेता शारापोवा को दो घंटे 38 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-4, 6-3 से पराजित किया। शारापोवा यहां दो बार विजेता रह चुकीं है और इस बार
उन्हें वाल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया था। 
30 बाद खेलीं...
30 साल की शारापोवा 2013 के बाद से पहली बार यहां खेल रही थी। डोपिंग के चलते 15 महीनों के प्रतिबंध के बाद गत वर्ष अप्रैल में कोर्ट पर लौटी रूसी खिलाड़ी को पिछले महीने आॅस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में जर्मनी की एंजेलिक केर्बर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 
कतर में खेल रहीं 9 महिला खिलाड़ी
दुनिया की शीर्ष 10 में से नौ महिला खिलाड़ी यहां कतर ओपन में खेल रही है। लेकिन विश्व रैंकिंग में 41वें नंबर की शारापोवा को इस टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया था। वह टूर्नामेंट में मुख्य आकर्षण खिलाड़ी थीं।