Thursday, 18 April, 2024
dabang dunia

खेल

नोवाक जोकोविच ने जीता चौथी बार विंबलडन खिताब

Posted at: Jul 16 2018 12:19PM
thumb

लंदन। पूर्व वर्ल्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच ने साउथ अफ्रीका के 'मैराथन मैन' केविन एंडरसन को हराकर विंबलडन का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में सर्बियाई स्टार ने एंडरसन को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 7-6 (7/3) से मात दी। यह जोकोविच का चौथा विंबलडन खिताब है, जबकि ओवरआॅल 13वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। उन्होंने इससे पहले 2011, 2014 और 2015 में यह खिताब जीता था। 
यह भी दिलचस्प है कि जोकोविच एक महीने पहले विंबलडन में नहीं खेलने की बात भी कर रहे थे, क्योंकि वह पैरिस में क्वॉर्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए थे और एक दशक में उनकी रैंकिंग भी सबसे कम थी। यह 2015 के बाद उनकी विंबलडन में उनकी पहली ट्रॉफी है। इससे दुनिया का यह 21वें नंबर के जोकोविच क्रोएशिया के गोरान इवानिसेविच (2001) के बाद आॅल इंग्लैंड क्लब में जीत दर्ज करने वाले निचली रैंकिंग पर काबिज पहले खिलाड़ी बन गए हैं।