Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

भारत की धरती पर स्वर्ग है कश्मीर

Posted at: May 3 2019 11:36AM
thumb

जम्मू-कश्मीर भारत के सबसे उत्तर में स्थित राज्य है। धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर गर्मियों में घूमने की काफी अच्छी जगह है। यहां पर गर्मी की मार से बचने के अलावा बर्फीली हवाओं का मजा लेने की एक अलग ही बात है। यहां की खूबसूरत वादियों में आकर लोगों को बड़ा सुकून मिलता है। कश्मीर में कई डल, वुलर और नगीन जैसे कई सुंदर सरोवर हैं।  जो पर्यटकों काफी सुकून देते हैं। 
हिमालय की गोद में बसा, जम्मू और कश्मीर अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए दुनिया भर में अपना एक ख़ास मुकाम रखता है।  जम्मू और कश्मीर मूल रूप से तीन क्षेत्रों में अपनी सीमा को शेयर करता है यानी इसमें कश्मीर घाटी, जम्मू और लद्दाख और हिमाचल प्रदेश और पंजाब राज्य शामिल है। भारत के अंतर्गत आने वाला जम्मू और कश्मीर एक लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण है जिससे अपनी छुट्टी बिताने के लिए पर्यटक साल में कभी भी यहां आ सकते हैं।