Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

अपनी पहली हवाई यात्रा को ऐसे बनाएं खुशहाल

Posted at: Feb 12 2018 4:20PM
thumb

पहली हवाई यात्रा को लेकर कुछ लोग काफी घबरा जाते हैं। कई लोग परेशान हो जाते हैं कि वो अपनी यात्रा की तैयारी किस तरह करें। अगर आप भी पहली बार हवाई यात्रा करने जा रहे हैं, तो आज हम आपकी ये जानने में मदद करेंगे कि हवाई यात्रा की पहली तैयारी आप किस तरह करें, ताकि बाद में आपको किसी तरह की भी कोई परेशानी न झेलना पड़े। 
- एयरपोर्ट पर फ्लाइट के टाइम से 2 घंटे पहले पहुंचे, ताकि वहां जाकर यात्रा से संबंधित सारे काम पूरे कर लें। जैसे- टिकट, पासपोर्ट आदि।  
- अगर आपके साथ बच्चा जा रहा है, तो उसका बर्थ सर्टिफिकेट साथ में रखें और साथ-साथ अपने सारे जरूरी दस्तावेज भी रखें।
- यात्रा के दौरान आप नुकीली चीजें जैसे- चाकू, हथियार, लाइटर, माचिस या फिर ब्लेड बिल्कुल न रखें।
- एयरपोर्ट में चैकिंग के दौरान आपके बोर्डिंग पास पर स्टैंप लगाएं जाएंगे और सीट नंबर की जानकारी देगें। आप चाहे विंडो सीट की मांग भी कर सकते हैं।
- बैगेज रूल्स के हिसाब से बैग पैक करें। ताकि चैकिंग दौरान कोई परेशानी न हो।