Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

इस मौसम में जरूर जाएं कश्मीर घूमने

Posted at: Feb 12 2018 4:23PM
thumb

धरती का स्वर्ग यानी कश्मीर। वहां जाने और जाकर घूमने का अपना अलग ही मजा है, और जब बर्फबारी हो रही हो वहां तो उसका आनंद और ही मनोरम होता है। आज हम आपको कश्मीर की कुछ चुनिंदा जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाकर आप अपनी कश्मीर की यात्रा को और भी मनोरम बना सकती हैं। आप वहां जरुर जाएं और वहां जाकर आप फोटोज क्लिक करना ना भूलें।
केबल कार की सवारी
कश्‍मीर में गुलमर्ग सर्दियों में घूमने की शानदार जगह है। यहां पर केबल कार की सवारी करने का एक अलग ही मजा है। बर्फबारी के दौरान केबल कार पर सवार हो कर कश्‍मीर के मनोरम सौंदर्य को निहारना काफी अच्‍छा लगता है। इस दौरान यहां से अविस्मरणीय दृश्यों को कैमरे में कैद किया जा सकता है।
लद्दाख में मस्‍ती
जाड़े के सीजन में कश्‍मीर का लद्दाख इलाका तो मानो पूरा बदल जाता है। ऐसे में लद्दाख यात्रा-सूची में उच्च स्थान पर रखना चाहिए। लद्दाख एक सुरम्य क्षेत्र है जो पयर्टकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। कड़ाकेदार सर्दी के बीच बर्फीली पहाड़ियों बेहद खूबसूरत लगती हैं। आप भी यहां मस्‍ती कर सकते हैं।
बर्फबारी का आनन्‍द
कश्मीर पृथ्वी पर एक स्वर्ग के रूप में जाना जाता है। यह जगह नवविवाहि‍त जोड़ों की पहली पसंद हैं। यहां पर श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग जैसे इलाकों में बर्फबारी के बीच के पार्टनर व दोस्‍तों के साथ मस्‍ती का अलग ही आनंद है। इन स्‍थानों पर बने रिजौर्ट आदिती में अच्‍छी तस्‍वीरें ली जा सकती हैं।