Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

पुलवामा हमला : सीएम योगी ने की शहीद जवान के परिजनों से मुलाकात

Posted at: Feb 18 2019 1:08PM
thumb

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए महाराजगंज जिले के हरपुर बेलहिया गांव के मूल निवासी सीआरपीएफ कांस्टेबल पंकज त्रिपाठी के परिजनों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद परिजनों को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी सभी मांगों को पूरा करेगी। योगी ने संवाददाताओं के सामने घोषणा की कि राज्य सरकार पुलवामा हमले में शहीद हुए हर जवान के परिजन को 25 लाख रुपए, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और उनके गांव के संपर्क मार्ग का नामकरण उस शहीद के नाम पर करने के साथ-साथ परिवार को खेती के लिए 1 एकड़ जमीन उपलब्ध कराएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा के पुलवामा में आतंकवादियों के कायरतापूर्ण हमले में उत्तर प्रदेश के भी 12 जवान शहीद हो गए। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो चुका है और जो लोग आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं उन्हें करारा जवाब मिलेगा। योगी ने दावा किया कि यह नया भारत है और वह अपने नागरिकों के सम्मान की रक्षा करने के साथ-साथ दुश्मन को करारा जवाब देने में भी सक्षम है।