Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

योग करने से अनेक समस्याओं का समाधान : डा सैनी

Posted at: Jun 15 2019 9:15PM
thumb

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री डा धर्म सिंह सैनी ने कहा कि योग से कई समस्याओं का समाधान हो सकता है। केजीएमयू के अटल बिहारी बाजपेयी साइंटिफिक कन्वेशन सेन्टर में 30 जून तक चलने वाले योग पखवाड़ा का शुभारम्भ करते हुये डा सैनी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री के योग के प्रति समर्पण भाव पर पूरा विश्व आज पांचवा अर्न्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी कर रहा है। उन्होने कहा कि यदि सुबह योग किया जाय तो सभी प्रकार के तनाव दूर हो सकते है। सूर्य नमस्कार को यदि किया जाय तो हर प्रकार की बीमारियां दूर हो सकती है।

सचिव, आयुष नीना शर्मा ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम राजभवन में आयोजित होगा तथा प्रदेश स्तर पर जिलों में स्थानीय सांसद, विधायक तथा गणमान्य व्यक्तियों को शामिल करके योग दिवस मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों व युवाओं को योग का महत्व एवं योग के जरिए निरोग रहने के लिए स्कूल एवं विश्वविद्यालयों में योग विषय को पाठ्यक्रमों में शामिल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर योग सम्बन्धित सभी गतिविधियों एवं कार्यक्रमों को एकत्रित करने के लिए एक विशेष मोबाइल एप लांच किया गया है, जिसका नाम ‘‘योग प्रदेश उत्तर प्रदेश’’ है। इसके माध्यम से नोडल अफसरों को निर्देश दिये गये है कि इसमें योग से सम्बन्धित सभी कार्यक्रम अपलोड करे जिससे जनसामान्य को योग कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी मिल सके।