Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

हरदोई में पुलिस से डरकर नदी में कूदे व्यक्ति की डूबने से मृत्यु

Posted at: Sep 12 2019 1:06AM
thumb

हरदौई। उत्तर प्रदेश के हरदोई देहात कोतवाली क्षेत्र में पुलिस के दौड़ाने पर भैंसटा नदी में कूदने वाले मदन कुमार की मृत्यु हो गई, जिसका शव आज सुबह नदी से बरामद कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह बताया कि हरदोई जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर शाम भीठा महा सिंह गांव में  मोहर्रम पर ताजिये निकल रहे थे। जुलूस देने के लिए पास के पतलोहिया गांव में बहन के घर रहने वाला 40 वर्षीय मदन कुमार ताजिये देखने गया था। परिजनों का कहना है कि जुलूस के दौरान पुलिसकर्मियों से किसी बात पर कहासुनी होने पर उन्होंने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस के दौड़ाने पर वह डर के कारण नदी में कूद गया और डूबने से उसकी मृत्यु हो गई।
 
उन्होंने बताया कि मदन का शव नदी से निकालने के बाद गांव वाले आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गये और उसके शव को उठाने नहीं दिया।  बाद पुलिस अधिकारियो के निर्देश पर आरोपी पुलसकर्मियों के खिलाफ  मामला दर्ज़ कराया ,उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। इस बीच पुलिस पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि मदन शराब के नशे में ताजिए के पास से गुजर रहा था। इस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। पुलिस ने उसे मौके से हटाया और इसके बाद वह दौड़कर नदी में कूद गया। मामले की जांच की जा रही है।