Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

रेलवे की आठ ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

Posted at: Oct 20 2019 2:38AM
thumb

गोरखपुर। दीपावली और छठ पूजा में यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे ने चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। रेलवे के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि गाडी संख्या 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस में 20 अक्टूबर को गोरखपुर से,15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरी चौरा एक्सप्रेस में 21 अक्टूबर को कानपुर अनवरगंज से,15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में  19, 20 एवं 22 अक्टूबर को लखनऊ जं. से ,15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 19, 20, 21 एवं 23 अक्टूबर को वाराणसी सिटी से शयनयान श्रेणी का एक -एक अतिरिक्त को लगाया जायेगा। इसी प्रकार गाडी संख्या 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में 19 अक्टूबर को गोरखपुर से, 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 21 अक्टूबरको लोकमान्य तिलक टर्मिनस से, 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 20 अक्टूबर कोे गोरखपुर से तथा 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 21 अक्टूबर को पनवेल से भी शयनयान श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा।