Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

प्रयागराज से जयपुर एक्सप्रेस में लगेंगे अब एलएचबी कोच

Posted at: Dec 4 2019 2:37PM
thumb

प्रयागराज। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रयागराज जंक्शन से जयपुर तक सफर करने वाली जयपुर एक्सप्रेस में अब एलएचबी कोच लगेंगे। रेलवे सूत्रों ने आज यहां कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए परंपरागत पुराने कोच के स्थान पर अब नौ दिसंबर से यात्री नए एलएचबी कोच में सफर कर सकेंगे। प्रतिदिन प्रयागराज से जयपुर और जयपुर से प्रयागराज आने के लिए दो ट्रेन हैं। नए एलएचबी का अभी एक ही रेक उपलब्ध हो पाया है। जब तक दूसरा एलएचबी रेक नहीं मिल जाता तब तक एक पुराने रेक में यात्रियों को सफर करना होगा।
एलएचबी कोच हल्के और लंबे होते हैं। इसमें रेलवे की बिजली की बचत भी होगी प्रयागराज -जयपुर एक्सप्रेस में अभी वातानुकूलित प्रथम रेणी का एक, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, स्लीपर के नौ, सामान्य श्रेणी के चार कोच लगते हैं। एलएचबी कोच में वातानुकूलित के सभी श्रेणियों में पहले की तरह समान कोच रहेंगे। केवल स्लीपर और सामान्य श्रेणी में एक-एक कोच कम होंगे। स्लीपर में नौ के  स्थान पर आठ और सामान्य श्रेणी के चार के स्थान पर तीन कोच ही रहेंगे।