Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

उत्तर प्रदेश

आखिर क्यों शिक्षामित्रों ने की इच्छामृत्यु की मांग?

Posted at: Feb 19 2018 9:03PM
thumb

कासगंज। जिलाधिकारी कार्यालय पर शिक्षामित्रों ने अपनी समस्याओं को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन दिया जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में शिक्षामित्रों ने इच्छामृत्यु की मांग की है।
सोमवार को जनपद के शिक्षामित्रों ने जिला कलेक्ट्रेट पर राष्ट्रपति को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया, जिसमें उन्होंने बताया है कि जनपद के सभी शिक्षा मित्रों को अपनी समस्याओं को लेकर मानसिक व आर्थिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है। उन्होंने अपनी समस्याओं को बताते हुए कहा कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत शिक्षामित्रों को नवम्बर माह से बेसिक शिक्षा के तहत  मानदेय का भुगतान नही किया गया है। सातवें बेतन आयोग का अवशेष एरियर भी दिया जाये। समायोजन के दौरान विभागीय कार्रवाई के तहत निलम्बित शिक्षामित्रों को बहाल किया जाये। समायोजन निरस्त के दौरान मृतक शिक्षामित्रों के परिवारों को कम से कम 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाये। शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षामित्रों का उत्पीड़न रोका जाए। यदि उनकी सभी मांगों को सरकार द्वारा नहीं माना गया तो उन्हें इच्छामृत्यु का अधिकार प्रदान करें। ज्ञापन देने वालों में नागेन्द्र शर्मा, अनुज गौर, अनिल, सरस्वती, वन्दना, जुगेन्द्र सिंह मौर्य, ब्रजलाल प्रजापति, रामेश्वर प्रजापति, राधा किशन, जितेन्द्र दीक्षित सहित तमाम शिक्षामित्र मौजूद रहे।