Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

उत्तर प्रदेश

पर्यटन सुविधा मुहैया कराने के लिये विश्व बैंक ने भेजी टीम

Posted at: Apr 24 2018 4:12PM
thumb

सिद्धार्थनगर।  विश्व को शांति और अहिंसा का संदेश देने वाले गौतमबुद्ध की जन्म स्थली कपिलवस्तु में अंतरराष्ट्रीय स्तर की पर्यटन सुविधाएं मुहैया कराने के लिए विश्व बैंक ने अपनी चार सदस्य टीम को सर्वे के लिए यहां भेजा है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में स्थित गौतमबुद्ध की जन्म स्थली कपिलवस्तु में विश्व बैंक की सहायता से अंतरराष्ट्रीय स्तर की पर्यटन सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी। विश्व बैंक ने सर्वे के लिये अपनी चार सदस्य टीम यहां भेजी है। उन्होंने बताया कि जी सी सक्सेना की अगुवाई में आई टीम ने सोमवार को कपिलवस्तु में बौद्ध स्तूप, राजमहल के अवशेष और बौद्ध संग्रहालय का मुआयना किया। टीम के सदस्यों ने यहां पर्यटन विभाग द्वारा अधिग्रहीत जमीन का मुआयना करने के बाद आस-पास के गांव में जाकर भौगोलिक और सामाजिक स्थिति की जानकारी भी ली।