Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

पीसीएस (जे) परीक्षा में ऑटो चालक की बेटी अव्वल स्थान पर

Posted at: Mar 1 2018 4:46PM
thumb

देहरादून। अगर हौंसले बुलंद हो मंजिल पाना आसान हो जाता है इस कहावत को चरितार्थ कर लिखाया एक ऑटो चालक की बेटी ने। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य न्यायिक सेवा (पीसीएस-जे) की परीक्षा परिणाम घोषित हो गये है। इस परीक्षा में ऑटो चालक की बेटी पूनम टोडी ने सर्वाधिक अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा 2016 के परिणाम बुधवार शामि घोषित किए गए जिसमें बेटियों ने अपना जलवा बिखेरा। आयोग ने लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार का परिणाम घोषित किया। पहले तीन स्थानों पर बेटियों ने कब्जा कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। नेहरु कॉलोनी निवासी पूनम टोडी प्रथम, पल्लवी गुप्ता दूसरे और उर्वशी रावत तीसरे स्थान पर रहीं। आयोग ने गत वर्ष 30 अक्टूबर से दो नवंबर तक राज्य न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन.) परीक्षा 2016 की मुख्य परीक्षा आयोजित की थी। साक्षात्कार के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों में शैलेंद्र कुमार यादव ने चौथा, चैराब बत्रा ने पांचवां, करिश्मा डंगवाल ने छठा, तनूजा कश्यप ने सातवां और मनोज सिंह राणा ने आठवां स्थान प्राप्त किया है। वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 15 बाइक जब्त बड़वानी, 01 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश की बड़वानी पुलिस ने अंतरराज्यीय दोपहिया वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर चोरी की 15 बाइक जब्त की हैं।