Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

ज्योतिष

अगर आप भी इन चीजों को सिरहाने रखकर सोतें हैं तो हो सकती है धन की हानि

Posted at: Sep 9 2019 1:12AM
thumb

वास्‍तुशास्‍त्र में ऐसे कई नियम बताए गए हैं जिन्‍हें अपनी दिनचर्या में लाने से धन और स्‍वास्‍थ के लिए लाभदायक होते हैं। जैसे हम कैसे बैठे, कैसे खाना खाया, घर में क्या रखें, कैसें सोयें आदि। जिनमें से एक नियम के बारे में हम आज चर्चा करेंगे । इसी प्रकार वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार सोते समय किन वस्‍तुओं को सिरहाने रखकर नहीं सोना चाहिए ये हमारे लिए हानि का कारण बन सकती है। अगर वास्तुशास्त्र की मानें तो सिरहाने कुछ चीजें रखना नुकसानदायक हो सकती है। 
इन वस्‍तुओं को सिरहाने रखकर सोने से होती है हानि :- किताबें सिरहाने रख नहीं सोना चाहिए, यह नुकसानदायी साबित हो सकता हैं। अक्सर हम रात को पढ़ते-पढ़ते सो जाते है। कई बार हम किताब को सिरहाने रख के सो जाते है।  इन चीजों से ना ही सिर्फ धन की हानि होती है, बल्कि स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। लोग अक्सर पानी की बोतल को सिरहाने रखकर सो जाते हैं। बताया जाता है कि इससे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। सिरहाने पानी रखने से दिमाग पर असर पड़ता है। वास्तुशास्त्र के मुताबिक किताबों को तकिए के नीचे रखकर सोने से करियर और सेहत पर असर पड़ता है। वैसे ही मोबाइल फोन को भी सिर के पास रख नहीं सोना चाहिए। वास्तु के मुताबिक इससे आपकी सेहत बिगड सकती हैं। पर्स या बटुआ भी सोते समय सिर के पास नहीं रखना चाहिए। इससे फिजुलखर्ची बढ़ती है। सोते समय कभी भी जूते चप्पल हमारे सिरहाने के पास या बेड के नीचे नही होने चाहिये। इससे सेहत और धन दोनों की ही हानि होती है। इन चीजों को सिरहाने रखने से नींद में खलल तो पढ़ता ही है साथ ही ये स्वास्थ्य की दृष्टिï से भी ठीक नही है क्योंकि मोबाइल से निकलने वाले रेज हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है।