Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

साप्ताहिक गिरावट में रही सोना-चांदी

Posted at: Sep 8 2019 2:35PM
thumb

नई दिल्ली। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में जारी भारी उठा-पटक के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में भी बीते सप्ताह इनमें जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखा गया। सोना 70 रुपये की साप्ताहिक गिरावट में 39,570 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चाँदी 300 रुपये लुढ़ककर 48,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, विदेशों में सोना हाजिर 13.25 डॉलर की गिरावट के साथ 1,506.70 डॉलर प्रति औंस बिका।
दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 14.20 डॉलर टूटकर सप्ताहांत पर 1,515 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में रोजगार के मजबूत आँकड़े आने और अमेरिका तथा चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर बातचीत पर दोनों पक्षों के सहमत होने से निवेशक पूँजीबाजार की ओर रुख कर रहे हैं। इससे सोने की माँग घटी है और कीमतों में गिरावट देखी गयी। आलोच्य सप्ताह के दौरान चाँदी हाजिर भी 0.20 डॉलर गिरकर 18.15 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।