Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

लगातार चौथे सप्ताह बढ़ी सोने की चमक

Posted at: Jan 5 2020 2:59PM
thumb

नई दिल्ली। अमेरिका और ईरान के बीच जारी भू-राजनीतिक तनाव से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 895 रुपये महँगा होकर 41,290 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। यह लगातार चौथा सप्ताह है जब पीली धातु महँगी हुई है। इराक में अमेरिकी हवाई हमले में ईरान इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स की सेना के कमांडर मेजर नजरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गयी थी। इसके बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है। 

पश्चिम एशिया में बढ़े भू-राजनीतिक तनाव के मद्देनजर निवेशकों ने पूँजी बाजार में पैसा लगाने की बजाय सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु की खरीद बढ़ा दी। इससे विदेशी बाजारों के साथ घरेलू बाजार में भी सोने में तेजी रही। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर गत सप्ताह 2.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,552 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया जो चार महीने का उच्चतम स्तर है। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 39.60 डॉलर चमककर सप्ताहांत पर 1,555.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ 18.03 डॉलर प्रति औंस के भाव पर रही।