Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

प‍.बंगाल

बंगाल सरकार की नई पहल, बेरोजगारों को मुफ्त में देगी यह

Posted at: Feb 28 2018 3:01PM
thumb

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में ग्रामीण इलाकों के बेराजगार युवकों को ई-रिक्शा वितरित किए जाने की योजना शुरू की है। आधिकारिक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि प्रदेश स्व-सहायता समूह और स्व-रोजगार विभाग ने इस योजना की शुरुआत की है। स्वामी विवेकानंद स्वनिर्भर कर्मसंस्थान प्रकल्प(एसवीएसकेपी) के जरिये ग्रामीण बेरोजगार युवकों को ई-रिक्शा प्रदान किए जाएंगे। पहले चरण में 500 ई-रिक्शा उपलब्ध कराये जाएंगे। राज्य सरकार ई-रिक्शा की मैन्युफैक्चरिंग के लिए कंपनियों से पहले की चर्चा कर चुकी है। स्व-सहायता समूह विभाग इस योजना के क्रियान्वयन के संबंध में पंचायत विभाग के साथ समन्वय बनाए हुए है। सरकार का कहना है कि पर्यावरण के लिए अनुकूल बैटरीचलित ई-रिक्शा के वितरण से ग्रामीण इलाकों में परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।