Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

विदेश

पेरू के पूर्व राष्ट्रपति पेड्रो पाबलो कुजिंस्की को 3 साल की जेल

Posted at: Apr 20 2019 12:49PM
thumb

लीमा। पेरू की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति पेड्रो पाबलो कुजिंस्की को भ्रष्टाचार के मामले में तीन वर्ष कारावास की सजा सुनाई है। पेरू के न्यायिक प्राधिकरण ने ट्विटर पर कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 10 अप्रैल से 10 दिन की हिरासत में रहे कुजिंस्की के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले और एक आपराधिक संगठन का सदस्य होने की जांच चल रही है।
उल्लेखनीय है कि ब्राजील की कंपनी ओडेब्रेच्ट द्वारा कथित रूप से सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने के मामले की जांच के सिलसिले में गत सप्ताह कुजिंस्की को गिरफ्तार किया गया था। कुजिंस्की ने एक वीडियो सामने आने के बाद मार्च 2018 में राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। वीडियो में उनके सहयोगी विपक्षी नेताओं से वोट खरीदते हुए दिखायी दे रहे हैं।