Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

विदेश

इराक में आईएस के हमले में छह लोगों की मौत, नौ घायल

Posted at: Aug 25 2019 8:22PM
thumb

मॉस्को। इराक के किरकुक प्रांत में इस्लामिक स्टेट (आईएस)  के आतंकवादियों ने एक फुटबॉल मैदान पर आम लोगों को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। इराकी सुरक्षाबलों की प्रेस सेवा ने रविवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक आईएस आतंकवादियों ने किरकुक प्रांत के दाकुक जिले में फुटबॉल के मैदान पर आम लोगों को निशाना बनाकर आरपीजी-7 ग्रेनेड लांन्चर और अन्य हथियारों से हमला किया जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।

इस्लामिक स्टेट एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन है जोकि इस्लाम के माध्यम से विश्व में कट्टरपंथ फैला रहा है। आईएस ने वर्ष 2014 में सीरिया और इराक के ज्यादातर हिस्सों पर कब्जा कर लिया था। इसके अलावा आईएस ने दुनिया में हुए कई आतंकवादी हमलों की भी जिम्मेदारी ली है। मार्च 2019 तक इराकी सुरक्षाबलों ने अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना की मदद से इराक के अधिकतर हिस्सों को आईएस के कब्जे से छुड़ा लिया है।