Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

विदेश

अफगानिस्तान : राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे में देरी

Posted at: Oct 20 2019 1:46AM
thumb

काबुल। अफगानिस्तान के स्वतंत्र चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि 28 सितंबर को हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव के प्रारंभिक नतीजे में देरी होगी। यह डर है कि उम्मीदवार संभावित हार को स्वीकार नहीं करेंगे। आईईसी के प्रवक्ता अब्दुल अजीज इब्राहिमी ने शनिवार को समाचार एजेंसी एफे से कहा, "प्राथमिक नतीजों की घोषणा आज नहीं की जाएगी क्योंकि वोट की मिलान प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है।"

उन्होंने कहा, "हम नई तिथि की घोषणा को लेकर काम कर रहे हैं।" इब्राहिमी के अनुसार, बायोमेट्रिक डाटा ट्रांसफर में चार से पांच दिनों की देरी हो गई है, जोकि घोषणा में देरी की मुख्य वजह है। प्रवक्ता ने कहा कि आईईसी मुख्य सर्वर में बायोमेट्रिक डाटा को ट्रांसफर करने का काम पूरा करना चाहती है और पृथक्करण व अवैध वोटों को अलग करने की प्रकिया शुरू की जाएगी। पिछले कुछ सप्ताहों से धोखाधड़ी की रिपोर्ट और तकनीकी मुद्दों की वजह से चुनाव नतीजों में देरी होने से आयोग पर दबाव बढ़ गया है।