Thursday, 18 April, 2024
dabang dunia

विदेश

अल्जीरिया में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खुफिया ठिकाने नष्ट किये

Posted at: Oct 20 2019 2:02AM
thumb

अल्जीयर्स। अल्जीरिया की रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने बटना और स्किक्डा प्रांत में शुक्रवार को आतंकवादियों के खुफिया ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए उनके पांच ठिकानों को नष्ट कर दिया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के तहत की गयी है। सुरक्षा बलों को 18 अक्टूबर को तलाशी अभियान के दौरान बटना और स्किक्डा प्रांत में आतंकवादियों के खुफिया ठिकानों का पता चला था जिसके बाद यह कारवाई की गयी है।

सूत्रों के अनुसार इन ठिकानों में बिस होममेड माइंस, एक शॉटगन, एक कार्बाइन राइफल और कुछ ब्लैक पाउडर तथा डिटोनेशन टूल्स के अलावा विभिन्न बंदूकों की दर्जनों गोलिया बरामद की गयी है। गौरतलब है कि अल्जीरिया में सुरक्षा स्थिति में पिछले एक दशक में सुधार हुआ है। लेकिन सुरक्षा बलों और आतंकवादीयों के बीच अभी भी संघर्ष की रिपोर्ट दर्ज की जाती है।