Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

विदेश

चीन के विदेश मंत्री दक्षिण कोरिया पहुंचे

Posted at: Dec 5 2019 12:32AM
thumb

सोल। चीन के विदेश मंत्री वांग यी दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री कांग क्यूंग-वहा से मुलाकात करने के लिए बुधवार को यहां पहुंचे। दक्षिण कोरिया में अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणाली तैनात किये जाने के बाद दोनों देशों के संबंधों में आई कड़वाहट के  तीन साल के बाद दोनों मंत्रियों के बीच यह पहली द्विपक्षीय वार्ता होगी। योंह्प न्यूज एजेंसी के अनुसार दोनों मंत्रियों के बीच बातचीत दो मुख्य मुद्दों-अमेरिका के एंटी बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम टर्मिनल हाई अल्टीट्यूड एरिया  डिफेंस सिस्टम और चीन के हुआवे  कंपनी को अमेरिका द्वारा काली सूची में ड़ालने के प्रयासों पर केन्द्रित होने की संभावना है।  

दोनों मंत्री चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के बीच होने सम्मेलन की तैयारियों और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की दक्षिण कोरिया की प्रस्तावित यात्रा पर भी चर्चा कर सकते हैं। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन  दिसंबर 2017 में चीन की यात्रा पर गये थे जिसके बाद जिनपिंग की इस आधिकारिक यात्रा की घोषणा हुई थी। इससे पहले आज कांग ने नॉर्थ ईस्ट एशिया फोरम में कहा कि दक्षिण कोरिया की भूमिका अमेरिका और चीन के बीच  सहयोग करने वाली ताकत के रूप में है न कि दोनों के बीच प्रतिद्वंद्विता बढ़ाने की।’’