Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

विदेश

भारत के साथ व्यापार रूकना कीमत वृद्धि का एक कारण: पाकिस्तान

Posted at: Dec 5 2019 12:41AM
thumb

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सरकार ने कहा है कि भारत आौर पाकिस्तान के बीच व्यापार पर रोक देश में कीमत वृद्धि के कारणों में से एक है। वित्त एवं राजस्व मामलों में प्रधानमंत्री के सलाहकार डॉ अब्दुल हाफिज शेख और राजस्व मंत्री हम्माद अजहर ने मंगलवार को यहां एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष रूप से खाद्य सामग्रियों की कीमतों में वृद्धि भारत के साथ व्यापार के रूकने, मौसम संबंधी कारणों, बिचौलियों की भूमिका की वजह से हुआ है। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि जनवरी-फरवरी से मुद्रास्फीति में कमी होना शुरू हो जाएगा। 

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को छोटी अवधि में सकंट की स्थिति से निकालकर विकसित अवस्था में नहीं बदला जा सकता है लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसे अगले कुछ महीनों में नौकरियों के सृजन के लिए उच्च वृद्धि दर में बदला जा सकता है। शेख ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय तेल एवं ऊर्जा की कीमतें सरकार के नियंत्रण से बाहर हैं लेकिन फिर भी यह वंचित लोगों को कीमत वृद्धि से बचाने के लिए सब्सिडी, आय सहायता कार्यक्रम, स्वास्थ्य बीमा जैसी योजनाओं और आश्वयक वस्तुओं में उपलब्ध कराकर अपना काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक, एशियन डेवलपमेंट बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और मूडी रेटिंग एजेंसी ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में हो रहे सकारात्मक संकेतों की सराहना की है। पांच वर्षों बाद निर्यात में अब बढ़ोतरी हो रही है।