Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

विदेश

अमेरिका और तुर्की ने सीरिया में हिंसा रोकने पर सहमति व्यक्त की

Posted at: Jan 28 2020 12:21PM
thumb

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने सीरिया के इदलिब शहर में हिंसा रोकने को लेकर सहमति व्यक्त की है। व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव जुड्ड डेरे ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से फोन पर बात की। दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि सीरिया के इदलिब में हो रही हिंसा को रोकना होगा। डेरे ने कहा कि इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने पूर्वी भूमध्य सागर में तुर्की और यूनान के बीच समुद्री क्षेत्र को लेकर मौजूदा विवादों के समाधान की महत्ता पर भी जोर दिया।