Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

विदेश

ट्रंप ने चीन पर फिर साधा निशाना, बोले- दुनिया को दिया बहुत बुरा ''गिफ्ट''

Posted at: May 29 2020 12:01AM
thumb

नई दिल्ली। इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है। लाखों लोग अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं। चीन के वुहान शहर से शुरू हुए इस वायरस ने दुनिया भर के देशों को प्रभावित किया है। अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में पहले स्थान पर है। अब एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर हमला बोला है।
ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वायरस चीन की तरफ से सबसे खराब गिफ्ट है। ट्रंप ने कहा - हम कोरोना वायरस से होने वाले मौत के मामले में 100,000 तक पहुंचने वाले हैं। मैं उन परिवारों और दोस्तों के प्रति हार्दिक सहानुभूति व्यक्त करता हूं। मैं उनको प्यार देता हूं जो ऐसे वक्त में लड़े। ईश्वर आपके साथ हो। ट्रंप ने आगे कहा,"पूरे विश्व के लिए कोरोना वायरस चीन की तरफ से दिया गया एक बहुत बुरा उपहार है।