Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

विदेश

लोया जिरगा तालिबानी कैदियों को : पोम्पियो

Posted at: Aug 7 2020 3:10PM
thumb

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने अफगानिस्तान की संसद लोया जिरगा से अंतर अफगान समझौते की अंतिम बाधा को दूर करने के लिए सभी शेष तालिबानी कैदियों को रिहा कर बातचीत फिर से शुरू करने का आहृान किया है। पोम्पियो ने  गुरूवार देर रात जारी एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका शांति और मजबूत समर्थन को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिनिधियों द्वारा सात अगस्त को लोया जिरगा की बैठक बुलाए जाने की सराहना करता है।
 
हम समझते हैं कि वे  शेष तालिबानी कैदियों की शीघ्र रिहाई, अंतर-अफगान बातचीत शुरुआत के लिए अंतिम बाधा दूर करने के बारे में निर्णय लेंगे।’’ उन्होंने कहा कि अंतर-अफगान बातचीत के लिए दोनों पक्षों का निर्णय और व्यवहार भविष्य में अमेरिकी सहायता  की प्रकृति और इसके दायरे को प्रभावित करेगा। अमेरिका स्थायी शांति और अफगानिस्तान के साथ भागीदारी का समर्थन करता है।