Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

विदेश

व्हाइट हाउस ने बताया - क्या ट्रंप को फोन करेंगे जो बाइडन या नहीं

Posted at: Jan 22 2021 1:48PM
thumb

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन करने की कोई योजना नहीं है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ' फोन करने की कोई योजना नहीं है।' दरअसल बाइडन ने कहा था कि ट्रंप ने व्हाइट हाउस से रवाना होने से पहले 'ओवल ऑफिस' में उनके लिए 'बेहद उदार' पत्र छोड़ा है। इस संदर्भ में साकी से सवाल किया गया था। बता दें कि ट्रंप बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए थे,जैसा कि आम तौर पर निवर्तमान राष्ट्रपति नहीं करते हैं। साकी ने कहा, ' वह यह कहना चाहते थे कि पूर्व राष्ट्रपति की सहमति के बिना वह निजी पत्र सार्वजनिक नहीं करना चाहते। लेकिन मैं यह नहीं कहूंगी कि वह फोन करके उनकी मंजूरी लेंगे, वह बस उस निजी पत्र के प्रति सम्मान व्यक्त करने की कोशिश कर रहे थे। ऐसी परंपरा है कि निवर्तमान राष्ट्रपति ओवल ऑफिस में नए राष्ट्रपति के लिए 'रिजॉल्यूट डेस्क' पर पत्र छोड़ते हैं।