Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

विदेश

क्वेटा के होटल की पार्किंग में विस्फोट, 5 मरे

Posted at: Apr 23 2021 1:24PM
thumb

कराची। दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के एक आलीशान होटल के पार्किंग में हुए भीषण बम विस्फोट में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने इन खबरों को खारिज किया कि विस्फोट के वक्त इमारत में चीनी राजदूत मौजूद थे। विस्फोट कल रात सेरेना होटल में हुआ। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला कि एक कार के भीतर रखी विस्फोटक सामग्री में धमाका हो गया। विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई।
 
विस्फोट के असर से पास की बलोचिस्तान असेंबली, हाईकोर्ट और अन्य इमारतों की खिड़कियां टूट गईं। बलोचिस्तान के महानिरीक्षक (आईजी) मुहम्मद ताहिर राय ने कहा कि धमाके में करीब 90 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल हुआ। बलोचिस्तान के गृह मंत्री मीर जियाउल्लाह लांगोव ने कहा कि विस्फोट के वक्त चीनी राजदूत होटल में मौजूद नहीं थे। वैसे चीनी दूतावास की तरफ से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है। प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हुए इसे आत्मघाती हमला करार दिया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया कि विस्फोटक सामग्री को होटल की पार्किंग में खड़ी एक कार में रखा गया था।