Tuesday, 16 April, 2024
dabang dunia

विदेश

नवाज शरीफ को निर्दोष दर्शाने पर इमरान खान ने की मीडिया को घेरा

Posted at: Jul 17 2018 10:53AM
thumb

लाहौर। पाकिस्तान तहरीके इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को निर्दोष दर्शाए जाने के लिए पाकिस्तानी मीडिया की जमकर आलोचना की है दैनिक समाचार पत्र 'दि डॉन' में खान के हवाले से कहा गया है कि ऐसे पत्रकार आखिर अपने बच्चों के भविष्य के बारे में क्यों नहीं सोच रहे हैं और एक ऐसे अपराधी को बचाने का प्रयास कर रहे है जिसने देश के खजाने से अरबों रूपए लूटे हैं।
खान ने धोबी घाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें देश की जनता को यह समझाने में 22 वर्ष लग गए कि भ्रष्टाचार से देश की अर्थव्यवस्था तबाह हो गई है और इसी के चलते कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई और विदेश कर्जा भी कई गुना बढ़ गया है। 
उन्होंने कहा कि एक दशक पहले विदेशी कर्जा 6000 अरब रूपए था जो अब बढ़कर 27000 अरब रूपए हो गया है और इस कर्ज को चुकाने के लिए पीएमएल-एन सरकार ने करों को जनता पर थोपा था जिसकी भरपाई उन्हें ही करनी पड़ रही है खान ने झांग में एक अन्य रैली में कहा कि शरीफ की पार्टी ने देश में कमीशन माफिया और भ्रष्ट तंत्र को विकसित किया और अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो एक ऐसी सरकार बनाई जाएगी जो लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर सके और उनकी बेहतरी के लिए काम करे।
इमरान खान ने पूर्व मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस विभाग को भ्रष्ट बना दिया था और पीटीआई की सरकार आने पर पुलिस विभाग को राजनीति से मुक्त रखा जाएगा तथा थाना संस्कृति में भी बदलाव किया जाएगा।