Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

विदेश

दोनों कोरियाई देश संयुक्त वक्तव्य पर करेंगे हस्ताक्षर

Posted at: Sep 19 2018 2:06PM
thumb

सोल। उत्तर और दक्षिण कोरिया के नेता उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में अपने शिखर सम्मेलन के बाद बुधवार को अंतर-कोरियाई संबंधों को लेकर संयुक्त वक्तव्य पर हस्ताक्षर करेंगे।
 
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के प्रेस सचिव यून यंग चान ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। चान ने कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और जे इन हस्ताक्षर समारोह तथा दोनों देशों के रक्षा प्रमुखों के बीच अलग से सैन्य समझौता किये जाने के बाद दोनों नेता संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उन्होंने हालांकि समझौते के विषय के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।