Tuesday, 16 April, 2024
dabang dunia

ज़रा हटके

पाकिस्तान की राष्ट्रीय मिठाई बना ''गुलाब जामुन''

Posted at: Jan 9 2019 5:04PM
thumb

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की इमरान सरकार ने गुलाब जामुन को राष्ट्रीय मिठाई के रूप में घोषित कर दिया है। पाकिस्तान सरकार ने अपने देश की राष्ट्रीय मिठाई घोषित करने के लिए सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर पोल करवाया था, जिसमें लोगों ने गुलाब जामुन को सबसे ज्यादा पंसद किया। पाकिस्तान की सरकार ने 1 जनवरी को ट्वीट कर देश को बताया कि पोल में सबसे ज्यादा गुलबा जामुन को पंसद किया गया है।
 
पाकिस्तान सरकार के मुताबिक, गुलाब जामुन को सबसे ज्यादा वोट मिले, जिसके बाद उसे राष्ट्रीय मिठाई के रूप में घोषित कर दिया। वहीं, जलेबी दूसरे और बर्फी तीसरे स्थान पर रही। लगभग 15,000 लोगों ने इस पोल में मतदान किया। गुलाब जामुन को 47%, जलेबी को 34% और बर्फी को 19% वोट मिले।
 
लगभग 15 हजार लोगों ने इस ऑनलाइन पोल में हिस्सा लिया था। पाकिस्तान की आबादी 19.7 करोड़ है, लेकिन सरकार के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पांच लाख से भी कम फोलोवर्स हैं। हालांकि, ज्यादातर लोग इस पोल से खुश है, कई लोग नाराजगी भी व्यक्त कर रहे हैं। वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि सोन पापड़ी और हलवा को क्यों नहीं शामिल किया गया।