Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

ज़रा हटके

टॉरगेट्स पूरा नहीं होने पर एंप्लाईज को कुत्ता बनाकर सड़कों पर घुमाया

Posted at: Jan 18 2019 10:53AM
thumb

नई दिल्ली। चीन विकास के लिए किसी भी हद तक जा सकता है और वहां की तमाम कंपनियों में ग्रोथ के लिए कर्मचारियों को टॉरगेट्स दिए जाते हैं जिनको कर्मी पूरा भी करते हैं मगर कई बार ऐसा नहीं हो पाता है।
 
अब आप कहेंगे कि ऐसे एंप्लाईज को सजा दी जाती होगी उनके इंक्रीमेंट पर असर पड़ता होगा या कोई ऐसी ही सजा मिलती होगी। लेकिन चीन में तो कमाल ही हो गया वहां की एक निजी कंपनी में जो कर्मचारी अपना टारगेट पूरा नहीं कर पाए उन्हें सड़क पर घुटनों के बल कुत्तों की तरह चलाया गया।
 
मीडिया सूत्रों की मानें तो वहां की एक प्राइवेट कंपनी  का अपने  एंप्लाईज को सड़क पर घुटनों के बल चलवाने का वीडियो खासा वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि कंपनी ने ऐसा उन्हें मिले टॉरगेट्स को पूरा नहीं कर पाने के लिए सजा बतौर किया है। 
 
वीडियो में दिखा रहा है कि इसमें एक व्यक्ति झंडा लेकर आगे चल रहा है, इसके पीछे बाकी लोग घुटनों के बल सड़क पर चल रहे हैं और उनके हाथ भी जमीन पर ही हैं।  पुलिस के हस्तक्षेप करने तक ये काम चलता रहा और पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया।
 
वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी के खिलाफ लोग आगबबूला हो गए, और तमाम लोगों ने इसे बेहद अमानवीय बताया है। किसी चीनी कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों के साथ अमानवीय व्यवहार का ये पहला मामला नहीं है, पहले भी इस तरीके के वीडियो सामने आए हैं।