Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

चोट लगी सिर में और ऑपरेशन कर दिया पैर का

Posted at: Apr 24 2018 2:08PM
thumb

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां एक मरीज सिर की चोट के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा, लेकिन एक सीनियर डॉक्टर ने उसके सिर का इलाज करने की जगह टांग का आॅपरेशन कर दिया।
दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में स्थित सुश्रुत ट्रामा सेंटर में गुरुवार की यह घटना है। यहां एक मरीज सिर में लगी चोट के इलाज के लिए एडमिट था और एक अन्य मरीज पैर की हड्डी टूट जाने की वजह से भर्ती था, लेकिन डॉक्टर ने सिर की चोट वाले मरीज को टांग की हड्डी वाला मरीज समझ लिया और मरीज की दाहिनी टांग के अंदर पिन डालने के लिए उसमें छेद कर दिया।
अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट अजय बहल ने कहा, 'चूंकि सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर ने मरीज को बेहोश करने के बाद आॅपरेशन की प्रक्रिया को अंजाम दिया, इसलिए मरीज को इस बारे में पता नहीं लगा। डॉक्टर की लापरवाही का पता चलने के बाद सुधारात्मक प्रक्रिया अपनाई गई। अस्पताल पैनल ने डॉक्टर की गलती पाई और डॉक्टर के आॅपरेशन करने पर रोक लगा दी है।