Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

विदेश

सबसे उम्रदराज बार्बर, 107 की उम्र में भी नहीं छोड़ना चाहते हैं काम

Posted at: Dec 10 2018 11:50AM
thumb

न्यूयॉर्क। न्यू यॉर्क के एक बार्बर शॉप पर कस्टमर को स्मार्ट लुक देने के लिए एक व्यक्ति दोपहर 12 से रात 8 बजे तक काम करता है। आप कहेंगे इसमें खास क्या है। हम बता रहे हैं कि इसमें क्या खास है। दरअसल, यहां कस्टमर के बाल काट रहा शख्स कोई युवा नहीं बल्कि 107 साल के बुजुर्ग हैं। दुनिया के सबसे अधिक उम्र के बार्बर काम से रिटायर नहीं होना चाहते।
एंथनी मैनसिनेली सप्ताह के पांच दिन काम करते हैं। वह करीब 100 साल से बार्बर शॉप पर काम कर रहे हैं। 2007 में वह गिनेस वर्ल्ड रेकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। द्वितीय विश्व युद्ध में हिस्सा ले चुके एंथनी का कहना है कि वह काम नहीं छोड़ेंगे क्योंकि उन्हें घर बैठने पर बोरियत महसूस होती है। इन सालों में एंथनी कई लोगों के बाल काट चुके हैं और उनके कस्टमर में उनका 81 साल का बेटा बॉब भी शामिल है। 1911 में जन्मे एंथनी मूल रूप से इटली के रहने वाले हैं लेकिन जब 8 साल के थे तो उनका परिवार अमेरिका शिफ्ट हो गया था।