Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

यात्रा के दौरान यूं रखें अपनी फिटनेस का ख्‍याल

Posted at: Jun 2 2019 12:10PM
thumb

अब छुट्टियां मनाते हुए भी आप अपनी फिटनेस का ख्‍याल रख सकती हैं। हम आपको यात्रा के दौरान फिट रहने के कुछ प्रैक्टिकल तरीके सुझा रहे हैं, तो हमारे सुझावों को फ़ॉलों करें और नतीजे आपके सामने होंगे। 
अपने शेड्यूल से समझौता न करें 
अक्सर लोग यात्रा के दौरान अपने शेड्यूल से पूरी तरह भटक जाते हैं। सबसे बुरी बात, ज्‍यादातर को इसका जरा भी मलाल नहीं होता। अमूमन लोग यात्रा के दौरान सुबह ब्रेकफ़ास्ट समय पर नहीं करते। इसका सबसे बड़ा साइडइफ़ेक्ट यह होता है कि सुबह भूखा रहने के चलते वे बाद में ज़रूरत से ज़्यादा खा लेते हैं। 
पहले से योजना बनाएं 
आप जहां जा रही हों, वहां के स्थानीय खानपान के बारे में पहले से ही रिसर्च करके जाएं। अल्कोहल का सेवन नियंत्रित मात्रा में करें, क्योंकि अल्कोहल से भूख बढ़ जाती है। हां, यदि आपको हवाई यात्रा करनी हो तो शराब न पीना ही बेहतर होता है, क्योंकि अल्कोहल के चलते आपको
डीहाइड्रेशन हो सकता है। 
दिन में केवल एक बार बाहर खाएं
चूंकि आप छुट्टियां मनाने गई हैं इसलिए डायट के साथ थोड़ी चीटिंग जायज़ है। आप दिन में एक बार स्थानीय जायके का भरपूर आनंद ले सकती हैं। यदि आप सेहत को लेकर फ़िक्रमंद रहनेवालों में से हैं तो बेहतर होगा कि ठहरने के लिए ऐसे विकल्पों की तलाश करें, जहां आपको किचन की सुविधा भी मिले। 
हेल्दी स्नैक्स साथ रखें
झटपट बन जानेवाले ओटमील, सीरियल्स, फल जैसे सेहतमंद स्नैक्स के विकल्प अपने साथ रखें। इस तरह कभी अचानक भूख लगने पर आप सेहतमंद चीजें ही खाएंगी। 
होटल के जिम का फायदा उठाएं
यदि आपके पास होटल में ठहरने के अलावा दूसरा कोई विकल्प न हो तो होटल के फिटनेस सेंटर का भरपूर लाभ उठाएं। यदि वहां स्विमिंग पूल हो तो आप एक्स्ट्रा कैलोरीज़ बर्न करने के लिए स्विमिंग भी कर सकती हैं। 
इस तरह वर्कआउट भी संभव है
छुट्टी पर जाते समय अपने वर्कआउट टूल्स को भी साथ रखें, जैसे-जम्प रोप, हल्के स्नीकर्स, योगा मैट इत्यादि. ऐसा करने से आप छुट्टियों के दौरान फ़िटनेस से संबंधित गतिविधियों में भाग लेने के लिए तैयार रहेंगी। 
ऐक्टिव रहें 
हो सकता है कि जल्दबाजी में आप एक्सरसाइज़ का सामान ले जाना भूल गई हों या जिस होटल में ठहरी हों वहां जिम न हो... तो भी परेशान न हों। आप बस ऐक्टिव बनी रहें। जैसे, यदि आपकी फ़्लाइट डिले हो गई हो तो एयरपोर्ट के आसपास ब्रिस्क वॉक पर निकल जाएं। रात को सोने से पहले कुछ देर टहल कर आ जाएं। सुबह आधा घंटा जल्दी उठकर योग कर लें।