Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

जॉब इंटरव्यू के दौरान लड़कियां इन चीजों का रखें खास ध्यान

Posted at: Jun 26 2019 12:57PM
thumb

इस भागदोड़ और प्रतियोगी जमाने में हर व्यक्ति चाहता है की वह एक दूसरे से आगे निकले जिससे वह अच्छे आयम अपने जिंदगी में हासिल कर सके लेकिन ये भी कहना गलत नहीं होगा की इस बदलते समय में अपोर्चुनिटी भी बेहद कम होने लगी है वहीं इसके मुकाबले कैंडिडेट की संख्या ज्यादा हैं।
ऐसे में हर इंसान खुद को बेहतर दिखाने की पूरी कोशिश करने लगते है खासतौर से इंटरव्यू के दौरान हर चीज को बेहतर दिखाने की कोशिश में लगे होते है ये वो समय होता है जिससे आपको एक नई जगह अपने सपनों को साकार करने का समय मिलता है पर इस कोशिश में आपकी ड्रेसिंग सेन्स आपकी काफी मददगार होती है जिसका ख्याल रखना बेहद जरूरी है इसलिए आज हम आपकों इंटरव्यू के लिए ड्रेसअप होने के खास टिप्स बताएंगे जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है आइए जानते है।
अगर आप भी इंटरव्यू के लिए जा रही है तो इस दौरान आप हैवी आउटफिट और हैवी ज्वेलरी कैरी करने से बचे इसके लिए आप सिंपल और सेंसिबल ज्वेलरी कैरी कर सकते है जिस तरह का आपका ड्रेसअप है आप उसी तरह की हल्की ज्वेलरी पहने जिससे आपकों अच्छा लुक मिलेगा क्योंकि इस दौरान ज्यादा भडक़ीला लुका आपकी पर्सनेलिटी को खराब कर सकता है।  
इसी तरह आप अपने हैंडबैग का भी खास ध्यान रखें किसी भी जॉब इंटरव्यू में जाने से पहले हर एक छोटी छोटी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है अपने सीवी को अपने साथ रखें किसी गंदे या फीके से बैग से अपना सीवी निकालकर देना अच्छा नहीं होता है ऐसे में आप हैंड बैग भी ऐसा रखें जो साफ सूथरा हो और आपके लुक के साथ मैच करें इंटरव्यू के दौरान फॉर्मल लुक में नजर आना बेहद जरूरी है ऐसे में ब्लेजर या लेयरिंग पीस बेस्ट ऑप्शन होते है ऐसें में आप अपने किसी कैजुअल आउटफिट को भी आप सही तरीके से अगर लेयरिंग करके वियर करेंगे तो इससे आपकों फॉमर्ल लुक अच्छा मिलेगा इसके साथ हमेशा एक ब्लेजर कैरी करे जो आपकी खूबसूरती को भी बढ़ा देगा इस दौरान आप अपने जूते या फुटवेअर का भी खास ध्यान रखें जिस तरह का आउटफिट है उसी तरह के जूते चुने जो आपके लुक को परफेक्ट बनाते हो इंटरव्यू के दौरान फेंसी फुटवेयर्स कैरी करने से बचे