Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है अदरक, इस तरह करें इस्तेमाल

Posted at: Aug 19 2019 2:13AM
thumb

खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कैसे आप एक अदरक से अपनी खूबसूरती को निखार सकती हैं। अदरक में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट उसे कुछ खास बनाते हैं। ये ना केवल कई बीमारियों के इलाज में काम आता है साथ ही ये खूबसूरती में भी इजाफा करता है। अदरक के सेवन से रक्त संचार दुरुस्त होता है जिससे त्वचा निखर जाती है और झुर्रियां दूर होती हैं। अदरक एक एंटी बैक्टीरियल औषधि है। एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने की वजह से इसके प्राकृतिक गुण स्किन को जवां रखने में मददगार हैं। अदरक त्वचा से दाग-धब्बे और मुंहासे दूर करता है।

अदरक के एंटीसेप्टिक गुणों के कारण ही चेहरे से कील-मुंहासे दूर होते हैं। अदरक के तेल के प्रयोग से सिर से डेंड्रफ दूर होते हैं।अदरक के प्रयोग से रक्त संचार ठीक होता है जिससे सिर के बाल तेजी से बढ़ते हैं। गंजेपन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप अदरक के जूस को नींबू के रस में मिलाकर बालों में लगाएं। ऐसा करने से बालों से डैंड्रफ की समस्या भी दूर होगी और बाल झड़ने भी बंद हो जाएंगे। अदरक के रस को किसी जलन वाले हिस्से पर लगाने से आराम मिलता है। कई तरह के फेस मास्क में अदरक का प्रयोग होता है। तो सोच क्या रही है आज से अपनी डाइट में तो अदरक को शामिल करें ही साथ ही फेस पैक में भी मिलाना न भूलें।