Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

LG ने लॉन्‍च की शानदार LED TV - जानें कीमत और फीचर्स

Posted at: Sep 11 2019 11:54AM
thumb

मुंबई। एलजी कंपनी अपने ग्राह‍कों के लिए एक नई LED टीवी लेकर आया है। एलजी ने इस साल जनवरी में लास वेगस में हुए CES Tech शो में अपने 88 इंच के 8K टीवी की घोषणा की थी। एलजी के इस टीवी में 4K स्क्रीन वाले टीवी के मुकाबले 16 गुना ज्यादा पिक्सल मौजूद हैं। एलजी का यह 88 इंच वाला 8K टीवी अमेरिका और यूके में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। कंपनी ने इस टीवी की कीमत अमेरिका में 42 हजार डॉलर (करीब 30 लाख 9 हजार रुपये) और यूके में 29,999 स्टर्लिंग (करीब 26 लाख 40 हजार रुपये) रखी है। एलजी का यह 88 इंच वाला 8के टीवी अमरीका और ब्रिटेन में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
इस टीवी में एलजी ने काफी अडवांस और शानदार टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया है जो इसकी पिक्चर क्वॉलिटी को बेहद खास बनाता है। टीवी के डिस्प्ले में लाइट एमिटिंग डायोड्स का इस्तेमाल किया गया है। इन्हें बैकलाइट की जरूरत नहीं पड़ती और ये अपने आप ही लाइट प्रड्यूस करते हैं। इसका सीधा मतलब यह हुआ कि आपको इसमें बेहतर कॉन्ट्रास्ट के साथ कलर्स की अच्छी खासी रेंज मिलती है।