Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

अंतर बैकिंग मुद्रा कारोबार में रुपया पांच पैसे चढ़ा

Posted at: Sep 11 2019 7:21PM
thumb

मुंबई। वैश्विक स्तर पर दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही नरमी और घरेलू स्तर पर शेयर बाजार में तेजी से मिले समर्थन के बल पर बुधवार को अंतर बैकिंग मुद्रा कारोबार में रुपया पांच पैसे चढ़कर 71.66 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। पिछले सत्र में रुपया 71.71 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।

आज रुपया 11 पैसे की गिरावट लेकर 71.81 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। डॉलर की मांग आने से रुपया 71.84 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक उतरा लेकिन शेयर बाजार की तेजी और वैश्विक स्तर पर डॉलर के कमजोर पड़ने से रुपया 71.60 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में पांच पैसे चढ़कर 71.66 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।