Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

खेल

कोचिंग पद से हटाये जाने पर निराश हैं बांगड़

Posted at: Sep 12 2019 12:04AM
thumb

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच रहे संजय बांगड़ ने राष्ट्रीय टीम के कोचिंग स्टॉफ से हटाये जाने पर निराशा जताई है। बांगड़ मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ कोचिंग स्टॉफ का हिस्सा थे और बल्लेबाजी कोच के पद पर कार्यरत थे। लेकिन अपने पांच वर्ष के सफल कार्यकाल के बावजूद उन्हें पद से बेदखल कर दिया गया और अपना पद गंवाने वाले वह कोचिंग स्टॉफ के एकमात्र सदस्य थे। बांगड़ ने हालांकि साथ ही कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि उनके कार्यकाल में टीम ने काफी सफलता हासिल की है।

पूर्व बल्लेबाजी कोच ने कहा कि टीम उनके कार्यकाल के दौरान लगातार तीन वर्षों तक नंबर एक टेस्ट रैंकिंग पर रही। पूर्व बल्लेबाजी कोच ने क्रिकबज को दिये साक्षात्कार में कहा कि वह अभी तुरंत प्रभाव से देश के बाहर किसी कोचिंग पद पर काम नहीं करेंगे क्योंकि वह पिछले पांच वर्षां से लगातार यात्रा कर रहे हैं। बांगड़ ने कहा,‘‘दुखी होना एक सामान्य सी भावना है लेकिन यह कुछ ही दिनों के लिये होती है। मैं बीसीसीआई और सभी कोचों डंकन फ्लेचर, अनिल कुंबले और रवि शास्त्री को भी पांच वर्षां तक भारतीय टीम के साथ काम करने का मौका दिये जाने पर शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।’’