Thursday, 18 April, 2024
dabang dunia

खेल

मैरीकॉम और पंघल सहित 10 मुक्केबाज टॉप्स स्कीम में

Posted at: Sep 12 2019 12:30AM
thumb

नई दिल्ली। छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम और स्टार पुरुष मुक्केबाज अमित पंघल सहित 10 मुक्केबाजों को भारतीय खेल प्राधिकरण के मिशन ओलम्पिक सैल ने टोक्यो ओलम्पिक 2020 के लिए टारगेट ओलम्पिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) में शामिल किया है। टॉप्स में शामिल किये मुक्केबाजों में मैरीकॉम (51), अमित पंघल (52) , सोनिया चहल (57), नीरज  (महिला 57), निखत ज़रीन (51), कविंदर सिंह बिष्ट (57), लवलीना बोर्गोहैन (69), विकास कृष्णन (75), शिवा  थापा (63) और मनीष कौशिक (63) शामिल हैं। भारत ने ओलम्पिक मुक्केबाजी में अब तक दो पदक जीते हैं। विजेंदर सिंह ने 2008 में और मैरीकॉम ने 2012 में कांस्य पदक जीते थे।

मुक्केबाजी के अलावा 22 वर्षीय महिला 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाज यशस्विनी सिंह देशवाल को भी टॉप्स में शामिल किया गया है। देशवाल ने ब्राजील में हाल में निशानेबाजी विश्व कप में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक और मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता था। बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत को भी टॉप्स में जगह दी गयी है। प्रणीत हाल में विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे और पिछले 36 वर्षों में प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने थे। प्रणीत ने कांस्य पदक जीता था। ओलम्पिक बैडमिंटन में एक देश व्यक्तिगत स्पर्धा में दो खिलाड़ी उतार सकता है। प्रणीत इस समय विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर हैं और भारत के दूसरे नंबर के एकल खिलाड़ी हैं।