Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त पर बंद हुए बाजार

Posted at: Jan 11 2020 3:25PM
thumb

मुंबई। सप्ताह भर के उतार-चढ़ाव के बाद सप्ताह के आ‎खिरी कारोबारी ‎दिन शुक्रवार को तिमाही नतीजा बेहतर रहने की उम्मीद और अंतरराष्ट्रीय तनाव में कमी की वजह से शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। पांच कारोबारी सत्रों में से बाजार में दो ‎दिन सोमवार और बुधवार को कमजोरी और तीन ‎दिन मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को बढ़त दर्ज की गई। सप्ताह के पहले ‎दिन सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 275 अंक की गिरावट के साथ 41,185 पर खुला और 787.98 अंकों की गिरावट के साथ 40,676.63 पर बंद हुआ।

एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 98 अंक की कमजोरी के साथ 12,130 पर खुला और 233.60 अंकों की गिरावट के साथ 11,993.05 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 517 अंकों की तेजी के साथ 41,193 अंकों पर ला और 192.84 कों की तेजी के साथ 40,869.47 पर बंद हुआ। निफ्टी 149 अंकों की तेजी के साथ 12,142 अंकों पर खुला और 59.90 अंकों की तेजी के साथ 12,052.95 पर बंद हुआ. बुधवार को सेंसेक्स 364 अंक की कमजोरी के साथ 40,506 पर खुला और 51.73 अंकों की गिरावट के साथ 40,817.74 पर बंद हुआ। निफ्टी करीब 78 अंक की कमजोरी के साथ 11,975 पर खुला और 27.60 अंकों की गिरावट के साथ 12,025.35 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 446 अंक की बढ़त के साथ 41,264 पर खुला और 634.61 अंकों की तेजी के साथ 41,452.35 पर बंद हुआ।