Thursday, 18 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

Piaggio ने किया BS6 मानक के वाहनों की पूरी श्रृंखला का प्रदर्शन

Posted at: Jan 24 2020 1:23AM
thumb

नई दिल्ली। इटालियन कंपनी पियाजियो समूह के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक एवं भारत में छोटे वाणिज्यिक वाहन निर्माण क्षेत्र की अग्रणी कंपनी पियोजियो व्हीकल्स प्रा. लि. ने गुरुवार को बीएस 6 मानक के वाहनों की अपनी पूरी श्रृंखला का प्रदर्शन किया। कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार ‘द परफॉर्मेंस रेन्ज’ नामक डीजल और वैकल्पिक  ईंधन के वाहनों की श्रृंखला प्रदर्शन के लिये रखी गयी थी। डीजल श्रृंखला में  7 केडब्ल्यू की पावर और 23.5 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने वाले 599 सीसी  इंजन के साथ बिलकुल नया पावर पैक है। इनमें 5-स्पीड गियर बॉक्स और नये एल्युमिनियम क्लच वाला इंजन भार वहन की अधिक क्षमता रखता है, जिससे ट्रिप का समय कम होता है।
 
उन्नत कार्गो श्रृंखला में बड़ा केबिन है, जो चालक के  लिये बेहतर हेड रूम और जगह देता है, ताकि उसकी उत्पादकता बढ़े। यात्री श्रृंखला में नये सुरक्षा इंतजाम हैं। वैकल्पिक ईंधन श्रृंखला में 230 सीसी  3-वाल्व हाई-टेक इंजन के साथ उद्योग का सबसे परिष्कृत ड्राइव-ट्रेन है।  ग्राहक शहरी परिवेशों में बेहतर अनुभव के साथ अत्यधिक सुगम और धीमी आवाज के सफर का मजा ले सकते हैं। पियाजियो के पास भारत में कार्गो और यात्री वाहक वाहनों के लिये अंतिम मील के परिवहन में उत्पादों की सबसे बड़ी श्रृंखलाओं में से एक है।
 
कार्गो श्रृंखला 5, 5.5 और 6 फुट के डेक, डिलीवरी वैन और हाई बॉडी विकल्पों में उपलब्ध है। कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं यात्री वाहन व्यवसाय के प्रमुख साजू नायर ने इस मौके पर कहा,‘‘ बीएस 6 परफॉर्मेंस रेन्ज परिवहन के उन्नत समाधान प्रदान करने के लिये नवाचार और प्रौद्योगिकी में कंपनी की नेतृत्व क्षमता को दोहराती है।’’  कंपनी के उपाध्यक्ष (विपणन, उत्पाद विपणन एवं चैनल प्रबंधन) मांिलद कपूर ने कहा,‘‘ बीएस 6 मानक का एक अप्रैल 2020 की समयसीमा से पहले ही पालन हो जायेगा।
 
डीजल कार्गो सेगमेंट में कंपनी हमेशा से बाजार के अग्रणी रही है और उन्हें भरोसा है कि उनके नये लॉन्च हुए पावर-मैक्स 599 सीसी इर 6 मानक के कार्गो वाहन कंपनी की स्थिति को और मजबूत करेंगे।’’