Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

OYO के कार्पोरेट चैनल राजस्व में 80 फीसदी की वृद्धि

Posted at: Jan 28 2020 8:09PM
thumb

नई दिल्ली। होटल एवं होम्स आदि नेटवर्क संचालित करने वाली कंपनी ओयो होटल्स एंड होम्स के कार्पोरेट चैनल कारोबार में 80 फीसदी की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि कार्पोरेट चैनल हॉस्पिटेलिटी उसके कुल राजस्व में 30 फीसदी से अधिक योगदान देता है, इसके 8400 से अधिक ग्राहक है जिनमें उत्कर्ष स्मॉल फाइनैंस, थिंक एण्ड लर्न , बैजूस और एक्स्ट्रामार्क्स एजुकेशन आदि शामिल हैं।

वर्ष 2019 में चार हजार नये कार्पोरेट ग्राहक जुड़े हैं।  कंपनी के भारत और दक्षिण एशिया के मुख्य परिचालन अधिकारी गौरव अजमेरा ने कहा कि कार्पोरेट यात्रा सेगमेन्ट उनके विकास को बढ़ावा देने वाला मुख्य कारक है। देश भर में कारोबार के सिलसिले में यात्रा करने वाले यात्रियों की ओर से मानकीकृत एवं किफायती अकॉमोडेशन की मांग तेज़ी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कार्पोरेट पोर्टफोलियो को सशक्त बनाने के प्रयासों को जारी रखते हुए ओयो उपभोक्ताओं की ज़रूरतों के अनुसार उन्हें अनुकूलित सेवाएं उपलब्ध कराने का काम रही रही है।