Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

Skoda ऑटो ने KIA विजन इन और फॉक्सवैगन टायगुन का अनावरण

Posted at: Feb 4 2020 1:46AM
thumb

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने इंडिया 2.0 के तहत स्कोडा विजन इन और फोक्सवैगन टायगुन हैचबैक एसयूवी का अनावरण किया है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि भारत के लिए पूरे फोक्सवैगन समूह की जिम्मेदारी मिलने के बाद 18 महीने में उसने दो एसयूवी सहित कई वाहनों का प्रदर्शन किया है जिसमें ऑडी ए8, लेम्बोर्गनी हुरकैन और पोर्श 911 कैडियोलेट शामिल है। स्कोडा ऑटो और फॉक्सवैगन ग्रुप साथ डिलकर इंडिया 2.0 परियोजना के तहत कुल 100 अरब यूरो का निवेश कर रहे हैं जिसमें से 25 करोड़ यूरो अनुसंधान एवं विकास पर व्यय किये जा रहे हैं।
 
कंपनी ने कहा कि भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुये वाहनों को डिजाइन किया जा रहा है जो डिजाइन फॉर इंडिया परिकल्पना पर आधारित है। स्कोडा ऑटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी मेयर ने कहा कि ये नये एसयूवी को भारतीय बाजार के लिए डिजाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय यात्री वाहन बाजार में पांच फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुये नये उत्पाद उतारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन वाहनों में 95 प्रतिशत स्थानीयकरण का लक्ष्य रखा गया है।