Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

एयरटेल को 1,035 करोड़ का घाटा

Posted at: Feb 5 2020 1:00AM
thumb

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवायें प्रदान करने वाली निजी कंपनी भारती एयरटेल को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,035 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 86 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। निदेशक मंडल की बैठक के बाद कंपनी ने यहाँ जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि हालाँकि इस तिमाही में उसके कुल राजस्व में 8.5 प्रतिशत की बढोतरी हुयी है और यह पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के 20,231 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 21,947 करोड़ रुपये पर पहुँच गया।  इस तिमाही में भारतीय बाजार में कंपनी के ग्राहकों की संख्या 30.8 करोड़ हो गयी जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 30.3 करोड़ की तुलना में 1.8 प्रतिशत अधिक है। वैश्विक स्तर पर कंपनी के ग्राहकों की संख्या 3.7 प्रतिशत बढ़कर 41.8 करोड़ पर पहुँच गयी।